}(document, "script")); महाकुम्भ में लोगों की मदद कर रहा है 'मदद फाउंडेशन' - By Coverage India

महाकुम्भ में लोगों की मदद कर रहा है 'मदद फाउंडेशन' - By Coverage India


कवरेज इंडिया न्यूज़ ब्यूरो प्रयागराज 

प्रयागराज महाकुम्भ में जमीनी स्तर पर जनमानस की सेवा कार्य करने वाले प्रयागराज के झूंसी निवासी मंगला प्रसाद तिवारी (Mangla Prasad Tiwari) अपनी संस्था 'मदद फाउंडेशन' (Madad Foundation) के माध्यम से लोगों की सेवा में लगे हुए हैं। वे न सिर्फ स्नानार्थियों के बीच, भोजन, पानी, कंबल आदि का वितरण कर रहे हैं बल्कि महाकुंभ में जो लोग अपने परिजनों से बिछड़ गए हैं उन्हें मिलवाने के लिए भी लगातार कार्य कर रहे हैं। उनकी टीम की सक्रियता से अबतक कई महिला, पुरुष, बच्चे जो महाकुम्भ में अपने परिजनों से बिछड़ गए थे उन्हें उनके परिवार से मिलवाया गया। मंगला प्रसाद तिवारी (Mangla Prasad Tiwari) ने सोशल मीडिया के माध्यम से यह अपील की है कि यदि महाकुंभ में आए किसी श्रद्धालु की तबियत खराब होती, एक्सीडेंट आदि होता है और उसे ब्लड की आवश्यकता पड़ती है तो हमारी टीम उनके लिए ब्लड डोनेशन भी करवा रही है। गौरतलब है कि मंगला प्रसाद तिवारी 'मदद फाउंडेशन' (Madad Foundation) के नाम से अपनी संस्था चलाते हैं जिसके माध्यम से प्रत्येक संडे 'रविवार की रसोई' (Ravivar Ki Rasoi) संचालित कर गरीब, जरूरतमंद निराश्रित लोगों के बीच नि:शुल्क भोजन वितरण करते हैं। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने