शिवाकांत पाण्डेय। कवरेज इंडिया न्यूज़ ब्यूरो
पट्टी। संदिग्ध परिस्थिति में किराना स्टोर में भीषण आग लग गई। आग की चपेट में आने से लाखों रुपए कीमत का सामान जलकर राख हो गया। मौके पर पहुंची डायल 112 पुलिस व फायर कर्मियों की मदद से आग पर काबू पाया गया।
कोतवाली क्षेत्र के कंजा गांव के रहने वाले राजकुमार विश्वकर्मा पुत्र छोटेलाल कंजा गांव में गेट के सामने किराने की दुकान चलाता है। प्रतिदिन की तरह बुधवार को वह दुकान बंद कर घर चला गया। देर रात किराना स्टोर में संदिग्ध परिस्थितियों में भीषण आग लग गई। दुकान में देर रात करीब 12 बजे के आसपास आग लगने की सूचना पर मौके पर डायल 112 पुलिस के साथ फायर सर्विस यूनिट पट्टी व रानीगंज की दो दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मसक्कत से स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से किराना स्टोर में लगी आग पर काबू पाया। जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक स्टोर के भीतर रखा लाखों रुपए कीमत का सामान जलकर राख हो गया।