}(document, "script")); Mahakumbh : महाकुंभ को बदनाम करने वालों पर पुलिस की सख्त कार्रवाई ये By Coverage India

Mahakumbh : महाकुंभ को बदनाम करने वालों पर पुलिस की सख्त कार्रवाई ये By Coverage India


कवरेज इंडिया न्यूज़ ब्यूरो प्रयागराज 

Mahakumbh : जब से महाकुंभ की शुरुआत हुई है इस वक्त से कई सोशल मीडिया अकाउंट्स के माध्यम से लगातार महाकुंभ के बारे में फेक खबरें फैलाई जा रही है, ऐसे सोशल मीडिया अकाउंट्स को पुलिस विभाग लगातार मॉनिटर कर रहा था इसके बाद इन सोशल मीडिया अकाउंट के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। इनपर भ्रामक और फर्जी वीडियो से अफवाह फैलाने का आरोप है। बताया जा रहा है कि इन सोशल मीडिया अकाउंट्स द्वारा मिस्र की आग को महाकुम्भ की आग बताकर भ्रम फैलाया गया।' 5 इंस्टाग्राम, 1 एक्स, 1 यूट्यूब चैनल पर कार्रवाई। 7 फेसबुक और 8 एक्स अकाउंट्स पर FIR। यूपी पुलिस सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रख रही है।


DGP की अपील: फेक वीडियो और फर्जी खबरें पोस्ट न करें।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने