}(document, "script")); Mahakumbh : बसंत पंचमी पर सरस्वती सेवा संस्थान ने किया भंडारा, श्रद्धालुओं को बांटा पोहा - By Coverage India

Mahakumbh : बसंत पंचमी पर सरस्वती सेवा संस्थान ने किया भंडारा, श्रद्धालुओं को बांटा पोहा - By Coverage India


कवरेज इंडिया न्यूज़ ब्यूरो प्रयागराज 

Mabakumbh : सामाजिक संस्था सरस्वती सेवा संस्थान ने मां सरस्वती के पावन पर्व बसंत पंचमी पर महाकुंभ मेले में आए हुए श्रद्धालुओं के बीच भंडारे का आयोजन किया। यह भंडारा संकटमोचन मार्ग सेक्टर नंबर-24 पर स्थित" सरस्वती सामाजिक सेवा संस्थान अरैल नैनी प्रयागराज द्वारा" के कार्यालय पर किया गया जिसमें चाय, बिस्किट एवं पोहा वितरित किया गया। 

इस दौरान पूरी टीम ने गंगा स्नान करने आए स्नानार्थियों एवं श्रद्धालुओं को रोक- रोककर मां गंगा के भंडारे का प्रसाद वितरित किया गया। उपरोक्त कार्यक्रम में संस्थान के स्वयंसेवियों में सर्वश्री कुंवर जी तिवारी, धीरज यादव, सहदेव चौरसिया, संदीप केसरवानी,डां एस.बी.यादव, ओमप्रकाश श्रीवास्तव, ऋषि दीक्षित, विनोद गुरानी, राजित राम शर्मा "नेता जी" डां सुनीता विश्वकर्मा,दीपाली वसन्त, महेश चंद्र तिवारी, अनुपम पाण्डेय, कार्तिकेय तिवारी, तुलसी तिवारी,नीरज शर्मा, अंजली शर्मा आदि मौजूद रहे। 



एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने