}(document, "script")); प्रतापगढ़। शिक्षिका पर कक्षा 1 की छात्रा को डंडे से पीटने व अभिभावक को धमकाने का आरोप - By Coverage India

प्रतापगढ़। शिक्षिका पर कक्षा 1 की छात्रा को डंडे से पीटने व अभिभावक को धमकाने का आरोप - By Coverage India


शिवाकांत पाण्डेय। कवरेज इंडिया प्रतापगढ़ 

प्रतापगढ़। आसपुर देवसरा ब्लाक क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय औराईन में तैनात शिक्षिका उषा देवी ने शुक्रवार की सुबह सृष्टि जायसवाल उम्र 7 वर्ष पुत्री काजू जायसवाल निवासी औराईन जो कक्षा एक की छात्रा है। विद्यालय में सुबह 9:00 बजे पढ़ाई करने के लिए गई हुई थी,परिजनों का आरोप है कि वहां पर मौजूद शिक्षिका उषा देवी ने सृष्टि जायसवाल को हाथ से और बांस के डंडे से पिटाई कर दी,पिटाई से छात्रा की पीठ में खून निकलने लगा। पिटाई से बुरी तरह घायल हालत में सृष्टि जायसवाल रोते हुए। अपने घर पहुंची परिजनों ने देखा तो विद्यालय में शिकायत करने पहुंचे,तो विद्यालय में मौजूद स्टाफ ने देख लेने की धमकी दी।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने