}(document, "script")); प्रयागराज। 20 मार्च से शुरू होगा सदाबहार क्लब का तीसरा रात्रि कालीन क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन - By Coverage India

प्रयागराज। 20 मार्च से शुरू होगा सदाबहार क्लब का तीसरा रात्रि कालीन क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन - By Coverage India


कवरेज इंडिया न्यूज़ ब्यूरो प्रयागराज 

प्रयागराज। खेलेगा इंडिया तो जीतेगा इंडिया की तर्ज पर गोकुल आवास पार्क (पीला पार्क) प्रीतम नगर में सदा बाहर क्लब अपना तीसरा रात्रि कालीन क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 20 मार्च से करने जा रही है।दूधिया रोशनी में खेली जाने वाली रात्रि कालीन रुल आउट कैशमनी  क्रिकेट प्रतियोगिता कोविड के बाद खेलो इंडिया की तर्ज पर खेली जाती है।जिसको देखने के लिए भारी संख्या में खेल प्रेमी देर रात्रि तक इसका आनंद उठाते हैं।सदा बाहर क्लब के सचिव अतुल सिंह ने जानकारी देते हुवे बताया कि कोविड के समय यहां का पीला पार्क मैदान कूड़ा गर्म तब्दील हो गया था। 

ये देख क्लब के द्वारा पूरे पार्क की साफ सफाई कराने के साथ  इस पार्क के जीर्णोद्वार कराया गया यही नहीं इस पार्क को हरा भरा बनाए रखने के लिए पार्क के चारों ओर पौधे लगवाए गए पीले पार्क के नाम से मशहूर इस पार्क में सुबह और शाम अभिवावक भी  अपने बच्चों और परिजनों के साथ टहलने के लिए आते हैं।उन्होंने बताया कि सदा बाहर क्लब परिवार का मानना है कि खेल से ही जीवन स्वस्थ बना रह सकता है यही नही भविष्य में बच्चे ऑन लाइन गेम को छोड़कर शारीरिक खेल की तरफ आकर्षित जरूर होंगे।उन्होंने बताया कि बीते वर्ष फाइनल मैच श्रेष्ठ 9और न्यू शंघई10 के बीच खेला गया था ।

जिसमे टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुवे श्रेष्ठ 9 की टीम में निर्धारित 12ओवरों में 28रन बनाए थे जिसके जवाब में न्यू शंघई की टीम ने दस ओवरों में तीन विकेट खोकर ही लक्ष्य को प्राप्त कर लिए था।बेहतरीन खेल के लिए अाजिम को मैन ऑफ द मैच का खिताब से नवाजा गया था ।वहीं मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद माता गोमती देवी डिग्री कॉलेज की प्रबंधक ने विजेता टीम को 21000 रुपए नकद पुरस्कार और चमचमाती ट्रॉफी भेंट कर सम्मानित किया गया था।इस बार भी प्रीतमनगर के गोकुल आवास पार्क जिसे लोग पीले पार्क के नाम से जानते हैं यहां दूधिया रोशनी में खेली जाने वाली प्रतियोगिता की तैयारियां पूरी कर ली  गई हैं ।जिसका उद्घाटन मैच 20 मार्च को खेला जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने