}(document, "script")); प्रतापगढ़ में पुलिस और पशु तस्करों के बीच मुठभेड़, 25 हजार का इनामी बदमाश घायल, एक गिरफ्तार - By Coverage India

प्रतापगढ़ में पुलिस और पशु तस्करों के बीच मुठभेड़, 25 हजार का इनामी बदमाश घायल, एक गिरफ्तार - By Coverage India


शिवाकांत पाण्डेय। कवरेज इंडिया न्यूज़ ब्यूरो प्रतापगढ़ 

प्रतापगढ़ पुलिस ने बीती रात पशु तस्करों के साथ हुई एक मुठभेड़ में बड़ी सफलता हासिल की है। थाना पट्टी क्षेत्र के भरोखन नहर पुलिया के समीप हुई इस मुठभेड़ में पुलिस ने 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश विनोद गौतम को गिरफ्तार कर लिया, जिसके पैर में गोली लगी है। इस कार्रवाई में एक अन्य आरोपी, शेरा, भी पुलिस के हत्थे चढ़ा है।

पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़, डॉ. अनिल कुमार के निर्देशन में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत, ASP (ईस्ट) दुर्गेश कुमार सिंह और CO पट्टी मनोज कुमार रघुवंशी के नेतृत्व में थाना पट्टी, थाना आसपुर देवसरा और स्पेशल पुलिस की संयुक्त टीम ने बीती रात लगभग 2:30 बजे भरोखन नहर पुलिया के पास चेकिंग शुरू की। इसी दौरान, पुलिस टीम का सामना बदमाशों से हो गया, जिन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी।

आत्मरक्षा में पुलिस टीम ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें 25 हजार रुपये का इनामी बदमाश विनोद गौतम पुत्र छोटेलाल गौतम, निवासी सलाहपुर, थाना पट्टी, जनपद प्रतापगढ़, घायल हो गया। गौतम के दाहिने पैर में गोली लगी है। पुलिस ने मौके से एक अन्य अभियुक्त, शेरा पुत्र मुंशी, निवासी गुरसण्डा टाडा, थाना पिसावा, जनपद सीतापुर, हाल पता फत्तूपुर, थाना बदलापुर, जनपद जौनपुर को भी गिरफ्तार कर लिया है। घायल अभियुक्त विनोद गौतम को प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी पट्टी ले जाया गया है।

हालांकि, मुठभेड़ के दौरान दो अन्य बदमाश अंधेरे और इलाके की भौगोलिक स्थिति का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। पुलिस उनकी तलाश में जुटी है।

पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ द्वारा घायल अभियुक्त विनोद गौतम पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। वह थाना आसपुर देवसरा में वर्ष 2021 से गोवध निवारण अधिनियम, पशु क्रूरता अधिनियम और हत्या के प्रयास से संबंधित मामलों में वांछित चल रहा था।

गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर, दो खोखा कारतूस, दो जिंदा कारतूस 315 बोर, दो सफेद रंग की पिकअप गाड़ी, एक भैंस, पांच पड़िया और एक एंड्रॉइड मोबाइल फोन बरामद किया गया है। अभियुक्तों के विरुद्ध थाना आसपुर देवसरा, जनपद प्रतापगढ़ में गोवध निवारण, पशु क्रूरता अधिनियम और हत्या के प्रयास जैसे लगभग 03 अभियोग पंजीकृत हैं।

पुलिस क्षेत्र अधिकारी मनोज सिंह रघुवंशी ने बुधवार सुबह 7 बजे इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि मामले में नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है और फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने