}(document, "script")); प्रयागराज।कन्हईपुर वरियार्स ने स्ट्राईकर इलेवन को 6 विकेट से हराया - By Coverage India

प्रयागराज।कन्हईपुर वरियार्स ने स्ट्राईकर इलेवन को 6 विकेट से हराया - By Coverage India


कवरेज इंडिया न्यूज़ ब्यूरो प्रयागराज 

प्रयागराज। कन्हईपुर वरियार्स ने स्ट्राईकर इलेवन को 6 विकेट से हराकर रात्रिकालीन टेनिसबाल क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसर दौर में प्रवेश किया। सदाबहार क्लब के तत्वावधान में गोकुल आवास पार्क (पीला पार्क) प्रीतमनगर में आयोजित प्रतियोगिता में स्ट्राईकर इलेवन पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट खोकर ने 28 रन (कप्तान शैलेंद्र यादव 10, गोलू 7/4 विकेट व 5/2 विकेट) बनाए। जवाब में कन्हईपुर वरियार्स ने केवल 4 विकेट खोकर 14 गेंद रहते आसानी से लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। (गोलू नाबाद 12, आयुष 9/2 व अखिलेश 5/2 विकेट) बनाये. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मुख्य अतिथि सचिन द्विवेदी द्वारा हरफनमौला खेल के लिए गोलू को प्रदान किया गया.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने