कवरेज इंडिया न्यूज़ ब्यूरो प्रयागराज
प्रयागराज। आज शाम 5 बजे प्रयागराज जिले के नानवेज खाने के शौकीन लोगो के स्वाद को बरकार रखने के लिए 9280 बिरयानी का शुभारंभ ब्वायज हाईस्कूल के सामने सिविल लाइंस में हुआ । 9280 बिरयानी में नानवेज आइटम में चिकन बिरयानी, मटन बिरयानी , कबाब , पराठा , तंदूरी चिकन , मुर्ग मलाई टिक्का , चिकन टिक्का, मटन कोरमा , चिकन कोरमा , बटर चिकन , सींक कबाब चिकन, सींक कबाब मटन, प्रतिदिन उपलब्ध रहेगा। वेज खाने के शौकीन लोगो के लिए वेज बिरयानी , पनीर टिक्का , मशरूम अफगानी टिक्का तथा सोया मलाई चाप भी उपलब्ध रहेगा।
9280 बिरयानी के प्रोपराइटर जनाब हसन खुर्शीद ने शहर वासियों से अनुरोध किया कि एक बार सेवा का मौका अवश्य दें। आज उद्घाटन के समय शहर के प्रसिद्ध श्री नरेंद्र प्रताप सिंह, श्री अरविंद सिंह, श्री शांतिशरणं, श्री दिनेश शुक्ला , श्री हरवंश सिंह , श्री दिनेश द्विवेदी,जनाब सादाब, जनाब अख्तर आलम एवम जनाब नवाज़ , तथा बड़े भाई जनाब सदरे आलम जी उपस्थित थे।