}(document, "script")); होली खेल रहे युवकों पर पुलिस ने बरसाई लाठियां, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना सोशल मीडिया पर हुई वायरल, कार्रवाई की मांग - By Coverage India

होली खेल रहे युवकों पर पुलिस ने बरसाई लाठियां, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना सोशल मीडिया पर हुई वायरल, कार्रवाई की मांग - By Coverage India


अभिनव ओझा। कवरेज इंडिया मुंगरा बादशाहपुर 

मुंगराबादशाहपुर (जौनपुर)।नगर के कमालपुर मोहल्ले में शुक्रवार दोपहर अपने आवास के सामने होली खेल रहे युवकों पर हल्का दरोगा ने लाठी बरसाई जिसमें दो युवक घायल हो गए।पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और उक्त हल्का दरोगा पर मुकदमा दर्ज करने की मांग हो रही है।

 उक्त मोहल्ले में युवकों का समूह होली खेलने में व्यस्त था।उसी दौरान क्षेत्र में भ्रमण करते हुए हल्का दरोगा मनोज कुमार सिंह मयफोर्स वहां आ पहुंचे उनके साथ अन्य आरक्षी भी थे। होली खेल रहे युवकों को देखते ही दरोगा जी चार पहिया पुलिस रोक दिया नीचे उतरे व होली खेल रहे युवकों पर लाठी बरसाने लगे। उक्त के चलते मोहल्ले के अमित कुमार गुप्ता की कलाई में चोट लग गई इसी तरह दूसरा युवक अमित कुमार साहू भी घायल हो गया। घटना के बाद युवकों ने होली खेलना बंद कर दिया। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। युवकों ने सीसीटीवी फुटेज को निकाल कर सोशल मीडिया फेसबुक ह्वाट्सएप पर वायरल कर दिया जिसे देखकर क्षेत्र के लोगों में आक्रोश व्याप्त है। लोग दरोगा के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने व विभागीय जांच व कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।इस संदर्भ में पूंछे जाने पर क्षेत्राधिकारी प्रतिमा वर्मा ने कहा घटना की जानकारी नहीं है प्रकरण की जांच की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने