}(document, "script")); मुंगरा बादशाहपुर। एसआई को बर्खास्त करने को लेकर सांसद सीमा द्विवेदी को सौंपा ज्ञापन - By Coverage India

मुंगरा बादशाहपुर। एसआई को बर्खास्त करने को लेकर सांसद सीमा द्विवेदी को सौंपा ज्ञापन - By Coverage India


अभिनव ओझा। कवरेज इंडिया मुंगरा बादशाहपुर 

मुंगराबादशाहपुर। थाने में तैनात उपनिरीक्षक मनोज सिंह द्वारा होली खेल रहे युवकों पर लाठी मारने को लेकर सर्ववैश्य समाज का प्रतिनिधिमंडल राजकुमार ऊमरवैश्य,आलोक कुमार गुप्ता पिंटू,सभासद बैजनाथ साहू,इजी.उमाशंकर गुप्ता व रंजीत भोज्यवाल के नेतृत्व में राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी को ज्ञापन सौंपकर एसआई बर्खास्त करने की गुहार लगाई। 

शुक्रवार को मुहल्ला कमालपुर में (रेलवे फाटक) युवक होली खेल रहे थे इसी दौरान गस्त पर निकले उप निरीक्षक मनोज कुमार सिंह पहुंच गए और किसी बात से नाराज़ होकर मुहल्ले के अमित कुमार गुप्ता व अमित साहू व अन्य पर लाठी बरसाने लगे। इस वारदात की सारी घटना वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना से लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया ।

नाराज़ लोगों ने शनिवार को पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी ।पीड़ित युवकों को लेकर सर्ववैश्य समाज का एक प्रतिनिधिमंडल सांसद सीमा द्विवेदी से मिलकर घटना से अवगत कराया। सांसद सीमा द्विवेदी ने एसपी डॉ कौस्तुभ से बातकर उक्त मामले को संज्ञान में लेते हुए दोषी उप निरीक्षक मनोज कुमार सिंह के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की बात कहीं। एसपी डॉ कौस्तुभ ने जानकारी दी कि मामले की जांच मछलीशहर की सीओ प्रतिमा वर्मा को सौंपा गया है। उपनिरीक्षक दोषी पाए गए तो कार्रवाई होगी।इस अवसर पर हीरालाल भोजवाल सभासद बैजनाथ साहू ,रवि साहू विजय ,सुमित गुप्ता, अमित साहू,शंभू नाथ व रितेश गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने