शिवाकांत पाण्डेय। कवरेज इंडिया न्यूज़ ब्यूरो प्रतापगढ़
पट्टी। पट्टी इलाके से एक अजीबो गरीब प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है जहां पहले पति की जब मौत हो गई तो वह दूसरे व्यक्ति जिसकी पत्नी की मृत्यु हो चुकी है और एक बालिग बेटी भी है से दिल लगा बैठी लेकिन उसे वहां धोखा मिला। प्रेमी ने शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया जब वह गर्भवती हो गई तो उसे पीटकर घर से भगा दिया गया। मामले की शिकायत पर पुलिस जांच कर रही है।
कोतवाली क्षेत्र के बीबीपुर बारडीह गांव की एक महिला ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर आरोपित किया है कि उसके पहले पति की मौत हो चुकी है उसकी एक नाबालिग बेटी भी है। जिसके बाद उसे एक व्यक्ति ने शादी करने की बात कहकर अपने घर ले गया और उसके साथ करीब नौ माह तक दुष्कर्म करता रहा। आरोप है कि जब उसने अपने गर्भवती होने की बात उससे शनिवार की रात बताई तो उसने उसे जमकर मारा पीटा और घर से भगा दिया। पीड़ित महिला अपनी नाबालिग बेटी के साथ कोतवाली पहुंची और आरोपी के विरुद्ध शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की।
कोतवाल आलोक कुमार का कहना है शिकायत पर आरोपी को थाने पर बुलाया गया था कोर्ट मैरिज की बात पर समझौता दोनों पक्षों में हुआ है।