}(document, "script")); प्रतापगढ़। पट्टी तहसील में अधिवक्ता द्वारा गोली चलाई जाने से सतर्क हुआ प्रशासन गेट पर शुरू की तलाशी - By Coverage India

प्रतापगढ़। पट्टी तहसील में अधिवक्ता द्वारा गोली चलाई जाने से सतर्क हुआ प्रशासन गेट पर शुरू की तलाशी - By Coverage India


शिवाकांत पाण्डेय। कवरेज इंडिया प्रतापगढ़ 

पट्टी। एसडीएम चेंबर में जनसुनवाई के दौरान दो अधिवक्ताओं के बीच विवाद हो गया। जिसमें एक अधिवक्ता गोली चला दी। जिसके बाद से अधिवक्ताओं में आक्रोश फैल गया। घटना शुक्रवार को दिन में करीब 11:30 बजे की है। शनिवार को द्वितीय शनिवार होने से तहसील में अवकाश रहा। सोमवार को सुबह 10 बजे जब तहसील खुली तो गेट पर भारी फोर्स अधिवक्ताओं की तलाशी लेने के लिए खड़ी रही। कोई भी अधिवक्ता बिना तलाशी के अंदर प्रवेश नहीं कर पाया। पीएसी के साथ पुलिस सुरक्षा में तैनात रही। एक-एक अधिवक्ता की जामा तलाशी लेने के बाद ही उन्हें तहसील में प्रवेश करने दिया गया। घटना को लेकर बार अध्यक्ष राधा रमन मिश्र ने आक्रोश जताया। उन्होंने कहा जनसुनवाई के दौरान गोली चलाना निंदनीय कार्य है। इसकी जितनी निंदा की जाए वह कम होगी। सोमवार को सारे अधिवक्ता घटना को लेकर न्यायिक कार्य से विरत रहे। कोतवाल आलोक कुमार भारी फोर्स के साथ तहसील में डटे रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने