शिवाकांत पाण्डेय। कवरेज इंडिया न्यूज़ ब्यूरो प्रतापगढ़
पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ श्री डॉ0 अनिल कुमार के निर्देशन में अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु दबिश दी जा रही थी । इसी क्रम में ASP(E) दुर्गेश कुमार सिंह व CO पट्टी श्री मनोज कुमार रघुवंशी* के नेतृत्व मे थाना आसपुर देवसरा थाना अध्यक्ष संतोष सिंह व थाना पट्टी थाना अध्यक्ष आलोक कुमार की संयुक्त टीम द्वारा थाना आसपुर देवसरा क्षेत्रान्तर्गत उदईशाहपुर मोड़ के पास चेकिंग के दौरान अभियुक्त द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग की गयी । आत्म सुरक्षार्थ पुलिस टीम द्वारा जबाबी फायरिंग में हुई मुठभेड़ में लूट के अभियोग से संबंधित 01 अन्तर्जनपदीय शातिर अभियुक्त लालचन्द्र गौतम पुत्र कालीदीन निवासी ग्राम पुराबलई थाना बदलापुर जनपद जौनपुर उम्र करीब 25 वर्ष के पैर में गोली लगी है ।
अन्य शातिर 02 अभियुक्तों, आकाश गौतम पुत्र ओम प्रकाश गौतम 20 वर्ष, वा प्रदीप कुमार गौतम पुत्र हरिलाल गौतम निवासीगण ग्राम बैजलपुर थाना आसपुर देवसरा प्रतापगढ़ उम्र करीब 25 वर्ष को थाना पट्टी क्षेत्रान्तर्गत को पचौरी मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया है । घायल अभियुक्त लालचन्द्र गौतम उपरोक्त को ईलाज हेतु सीएचसी अमरगढ़ भेजा गया है । अभियुक्त थाना पट्टी क्षेत्रान्तर्गत हुई लूट की घटना में वांछित थे । अभियुक्तों के कब्जे से लूट का मोबाइल बरामद व 01 अदद तमंचा 315, 03 अदद खोखा कारतूस, 01 जिन्दा कारतूस, घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल बरामद की गई । अभियुक्त लालचन्द्र गौतम उपरोक्त पर जनपद जौनपुर में डकैती, लूट, चोरी, हत्या का प्रयास, गुण्डा एक्ट, आर्म्स एक्ट जैसे 27 अभियोग पंजीकृत है । नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है । मुठभेड़ में घायल युवक को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। उक्त जानकारी बुधवार की सुबह करीब 7:00 बजे पुलिस क्षेत्राधिकार मनोज सिंह रघुवंशी ने उपलब्ध कराई है।