}(document, "script")); प्रतापगढ़ : फरियादियों के अभाव में एक घंटा पहले ही पट्टी तहसील में आयोजित समाधान दिवस को छोड़कर उठ गए डीएम एसपी - By Coverage India

प्रतापगढ़ : फरियादियों के अभाव में एक घंटा पहले ही पट्टी तहसील में आयोजित समाधान दिवस को छोड़कर उठ गए डीएम एसपी - By Coverage India


कवरेज इंडिया न्यूज़ ब्यूरो प्रतापगढ़ 

पट्टी। शनिवार को होली का अवकाश होने के कारण पट्टी तहसील में डीएम एसपी की अध्यक्षता में होने वाले संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया है। जरूरी कामकाज निपटा कर डीएम शिव सहाय स्वास्थ्य एसपी डॉक्टर अनिल कुमार सीडीओ दिव्या मिश्रा सोमवार को 12 बजे पट्टी तहसील में आयोजित समाधान दिवस में पहुंचे। जहां पर महज 1 घंटे की ही सुनवाई में कोई फरियादी शेष नहीं बचा। कुछ देर तक इंतजार करने के बाद जब कोई फरियादी नहीं आया तो डीएम एसपी तथा सीडीओ एसडीएम को शेष बच्चे समय में आने वाले फरियादी की फरियाद सुनने का निर्देश देकर जिला मुख्यालय के लिए रवाना हो गए।

इस दौरान कुल 160 शिकायत जिम 6 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। इस दौरान राजस्व से 86 पुलिस से 26 विकास से 12 समाज कल्याण से तीन शिक्षा से दो स्वास्थ्य से एक अन्य 30 शिकायतें रही। इस दौरान राजस्व से संबंधित 5 वा विकास से संबंधित 1 शिकायत का मौके पर निस्तारण किया गया। जिले से आए अधिकारियों के जाने के बाद सीओ मनोज कुमार सिंह रघुवंशी एसडीएम तनवीर अहमद तहसीलदार पवन सिंह तहसील दिवस में बाद में आने वाले फरियादियों की फरियाद सुनी।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने