विजय मिश्रा कवरेज इंडिया भदोही
भदोही। यह नजारा विकास खण्ड डीघ के बनकट उपरवार गांव का है इस गांव में हुए ग्रामप्रधानी के उपचुनाव में राम कैलाश तिवारी को मतदाताओं ने वोट देकर ऐतिहासिक जीत दिलाई है। आप को बता दें आजादी के बाद से इस गांव में कोई भी ब्राह्मण ग्रामप्रधान का चुनाव नहीं जीता था इस मिथक को तोड़कर राम कैलाश तिवारी ने ऐतिहासिक जीत हासिल की है। राम कैलाश तिवारी ने जनता को भगवान का दर्जा दिया तो यहां की जनता ने विकास की उम्मीद में भारी मतों से जीत दिलाई अब देखने वाली बात यह होगी कि जनता की उम्मीद पर रामकैलाश कितना खरा उतर पाते हैं
बहर हाल बनकट उपरवार गांव के स्टेडियम में मतदाता सम्मान समारोह का आयोजन हुआ इस आयोजन में विधान दूबे भाजपा मंडल अध्यक्ष शैलेश पांडेय वरिष्ठ भाजपा नेता जटाशंकर शुक्ल रामकृष्ण मिश्रा सुशील मिश्रा रमाशंकर मिश्रा उर्फ डब्लू मौजूद रहे।