शिवाकांत पाण्डेय । कवरेज इंडिया न्यूज़ ब्यूरो प्रतापगढ़
पट्टी। लवेदा गांव में रविवार को धर्म परिवर्तन की सूचना पर पहुंची पुलिस के साथ ईसाई मिशनरी के लोगों ने अभद्रता की। इस दौरान धर्म परिवर्तन के लिए जुटे लोगों ने पुलिस के साथ अभद्रता की। पुलिस ने तीन को हिरासत में लिया है।
पट्टी कोतवाली क्षेत्र के लवेदा गांव में एक स्थान पर धर्म परिवर्तन की सूचना पर पट्टी थाने की पुलिस पहुंच गई। इस दौरान एसआई रोहित यादव वा संतोष पासवान जब फोर्स के साथ धर्म परिवर्तन की जानकारी पर पहुंचे और ईसाई मिशनरी से संबंधित लोगों को थाने लाने का प्रयास किया तो उनके साथ अभद्रता की गई। उनके साथ धक्का मुक्की की गई । मौके से पुलिस तीन लोगों को पकड़कर थाने लाई है। जहां उनसे पूछताछ की जा रही है। यह घटना रविवार की शाम 3:30 के आसपास की बताई जा रही है।