}(document, "script")); मुख्यमंत्री योगी से मिले डा.निर्मल, अंबेडकर जयंती पर आमंत्रित किया - By Coverage India

मुख्यमंत्री योगी से मिले डा.निर्मल, अंबेडकर जयंती पर आमंत्रित किया - By Coverage India


हिमांशु यादव । कवरेज इंडिया प्रयागराज 

लखनऊ - सदस्य विधान परिषद डा लालजी प्रसाद निर्मल आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ से मिले और आगामी 14 अप्रैल को आंबेडकर महासभा द्वारा आयोजित आंबेडकर जयंती समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया । डा. निर्मल ने सफल महा कुंभ के लिए मुख्यमंत्री को बधाई देते हुए कहा कि इस कुंभ के बहाने सामाजिक भेदभाव पर भी बड़ा प्रहार हुआ है क्यों कि शंकराचार्य और दलित एक ही घाट पर डुबकी लगाए । उन्होंने कहा सामाजिक भाईचारे के डा आंबेडकर के सपने को योगी जी ने कुंभ के माध्यम से पूरा किया ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने