}(document, "script")); अतुल के घातक गेंदबाजी से प्रचंड इलेवन जीता - By Coverage India

अतुल के घातक गेंदबाजी से प्रचंड इलेवन जीता - By Coverage India

मुख्य अतिथि मैंन ऑफ द मैच का पुरस्कार देते हुए अतुल सिंह को


कवरेज इंडिया न्यूज़ ब्यूरो प्रयागराज 

प्रयागराज। प्रचंड इलेवन ने प्रयाग इलेवन 10 रनो से हराकर रात्रिकालीन टेनिसबाल क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दौर में प्रवेश किया। सदाबहार क्लब के तत्वावधान में गोकुल आवास पार्क (पीला पार्क) प्रीतमनगर में आयोजित प्रतियोगिता में प्रचंड इलेवन पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर ने 53 रन बनाये जिसमे सबसे अधिक रोहित यादव ने 16 रन सचिन और सूरज ने 14-14 रन का योगदान दिया। प्रयाग इलेवन की तरफ से हर्षित ने 9 रन देकर 3 विकेट लिए. 

जवाब में उतरी प्रयाग इलेवन की टीम को अतुल सिंह के घातक गेंदबाजी 3 ओवर में मात्र 9 रन देकर टॉप के चार बल्लेबाजों को बाहर का रास्ता दिखाया। हर्षित 23 रन के अलावां कोई और बल्लेबाज प्रचंड इलेवन के सामने टिक नहीं सका. युवराज जयसवाल (4 विकेट) पुच्छल्ले बल्लेबाजों को टिकने नहीं दिया। प्रचंड इलेवन ने एक ओवर रहते ही जीत हासिल कर ली. अतुल सिंह के घातक गेंदबाजी की वजह से मैन ऑफ़ द मैच चुना गया. अम्पायरिंग का जिम्मा अमित श्रीवास्तव और राजू ने सम्भाला जबकि स्कोरिंग शिवम् ने और कमेंटेटर व थर्ड अम्पायरिंग पियूष श्रीवास्तव ने किया।



एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने