}(document, "script")); यादव नाईट राइडर्स ने रोमांचक मैच में काई कबीला वारियर्स को हराया - By Coverage India

यादव नाईट राइडर्स ने रोमांचक मैच में काई कबीला वारियर्स को हराया - By Coverage India


कवरेज इंडिया न्यूज़ ब्यूरो प्रयागराज 

प्रयागराज। यादव नाईट राइडर्स ने रोमांचक मैच में वॉरियर को 4 रन से हराकर रात्रिकालीन टेनिसबाल क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दौर में प्रवेश किया। सदाबहार क्लब के तत्वावधान में गोकुल आवास पार्क (पीला पार्क) प्रीतमनगर में आयोजित प्रतियोगिता में यादव नाईट राइडर्स ने 57 रन (हिमांशु 13, पियूष यादव 10, माशूक, सैफ, गप्पू व अहमद 1-1 विकेट) बनाए। जवाब में वॉरियर 53 रन (आदिल 22, दानिश 8, पियूष, नीरज, शाही व आर्यन एक-एक विकेट) ही बना सकी। विजेता टीम के पियूष यादव को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार आज के मुख्य अतिथि अमित श्रीवास्तव ने द्वारा दिया गया। मैच में अम्पायरिंग अतुल और राजू ने की।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने