कवरेज इंडिया न्यूज़ ब्यूरो प्रयागराज
प्रयागराज। श्रेष्ठ इलेवन ने रात्रिकालीन टेनिसबाल क्रिकेट प्रतियोगिता में राजरूपपुर इलेवन को 14 रन से हराया। सदाबहार क्लब के तत्वावधान में गोकुल आवास पार्क (पीला पार्क) प्रीतमनगर में आयोजित प्रतियोगिता में श्रेष्ठ इलेवन ने 53 रन (दीपक यादव 23, अजय 21, मनीष 3 विकेट) बनाए। जवाब में राजरूपपुर इलेवन 39 रन (अभिषेक 10, डीम्पल 08, अमित 2 विकेट) ही बना सकी। दीपक यादव को मैन ऑफ द मैच चुना गया। मैच में अम्पायरिंग अतुल सिंह और राजू ने की।