}(document, "script")); प्रयागराज। हरवारा बादशाह को हराकर एनएसजी अगले राउंड में प्रवेश किया - By Coverage India

प्रयागराज। हरवारा बादशाह को हराकर एनएसजी अगले राउंड में प्रवेश किया - By Coverage India


कवरेज इंडिया न्यूज़ ब्यूरो प्रयागराज 

प्रयागराज। हरवारा बादशाह को एनएसजी ने 6 विकेट से हराकर रात्रिकालीन टेनिसबाल क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसर दौर में प्रवेश किया। सदाबहार क्लब के तत्वावधान में गोकुल आवास पार्क (पीला पार्क) प्रीतमनगर में आयोजित प्रतियोगिता में हरवारा बादशाह पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट खोकर ने मात्र 13 रन ही बना सकी (माज 7, फकर 4/5 विकेट शेखर 5/2, कमल 3/2 विकेट) बनाए। जवाब में एनएसजी ने केवल 2 विकेट खोकर मात्र 4 ओवर में ही आसानी से लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। कमल शेखर ने नाबाद 8 रन बनाये. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मुख्य अतिथि मुन्नू लाल द्वारा घातक गेंदबाजी के लिए फकर को प्रदान किया गया.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने