शिवाकांत पाण्डेय। कवरेज इंडिया प्रतापगढ़।
प्रतापगढ़ । घर से दूध बेचने जा रहे विक्रेता को पीछे से आये तेज रफ्तार बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई । मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया ।
कन्धई थाना क्षेत्र के दुलापुर निवासी 60 वर्षीय मोहम्मद मुस्तकीम मंगलवार की सुबह 7:30 बजे घर से दूध बेचने दीवानगंज जा रहा था। वह दीवानगंज बाजार के चौराहे पर जैसे ही पहुंचा पीछे से आये तेज रफ्तार बाइक चालक ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे दूध विक्रेता सड़क पर गिरकर लहूलुहान हो गया । घटना की सूचना मिलते ही दीवानगंज पुलिस चौकी के उपनिरीक्षक पवन कुमार यादव पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तथा मोहम्मद मुस्लिम को सीएचसी बाबा बेलखरनाथ धाम ले गये। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया ।
मौत की सूचना मिलते ही घर पर कोहराम मच गया । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये जिला मुख्यालय भेज दिया गया । मृतक मुस्तकीम के तीन बेटे व एक बेटी हैं । कुछ दिन से वह दूध का व्यवसाय शुरू किया था । चौराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरे से बाइक सवार की पहचान करने को लेकर पुलिस फुटेज को खंगाल रही है । मंगलवार को शाम करीब 3:00 बजे पुलिस को सीसीटीवी मैं पूरी घटना कैद हुई मिल गई है।
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में पुलिस लगी हुई है। आरोपी को की परिजनों ने फोन पर बताया कि शाम 4:00 बजे से पोस्टमार्टम की कार्रवाई जिला मेडिकल कॉलेज में शुरू हुई है।
एसओ कंधई अवन कुमार दीक्षित ने बताया कि सड़क दुर्घटना में अधेड़ की मौत की हुई है। जिसका शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है। अन्य कार्यवाही की जा रही है।