}(document, "script")); रानीगंज कस्बे में तेज रफ्तार डंपर ने अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खड़े सात लोगों को रौंदा दो की मौत पांच घायल - By Coverage India

रानीगंज कस्बे में तेज रफ्तार डंपर ने अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खड़े सात लोगों को रौंदा दो की मौत पांच घायल - By Coverage India


शिवाकांत पाण्डेय। कवरेज इंडिया न्यूज़ ब्यूरो प्रतापगढ़ 

प्रतापगढ़ जनपद के लखनऊ वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर देर शाम तेज रफ्तार डंपर जो बादशाहपुर की तरफ से आ रही थी। आरती यादव पुत्री राधे श्याम यादव निवासी ग्राम कैलीडीह लखनऊ से परीक्षा देकर वापस घर आ रही थी। रानीगंज चौराहे के समीप उनकी कार खड़ी थी जिसमें अनियंत्रित डंपर ने टक्कर मार दिया ।जिससे वह घायल हो गई। वहां से डंपर चालक तेज रफ्तार में भागते हुए रानीगंज पावर हाउस के समीप सड़क के किनारे खड़े सुंदरम पांडे उम्र 26 वर्ष निवासी कायस्थ पट्टी वा रामबाबू निवासी प्रयागराज उम्र 30 वर्ष को टक्कर मार दिया। जिनकी मौत हो गई। उक्त दोनों माइक्रो बैंक में काम करते थे। वहीं पर मौजूद नीरज सरोज पुत्र मिथलेश सरोज निवासी कायस्थ पट्टी विशाल गौतम निवासी मडियाहू जौनपुर विजय सरोज पुत्र महादेव सरोज कायस्थ पट्टी को बाइक व ई रिक्शा में टक्कर मारते हुए अनियंत्रित डंपर ने सभी को रौद दिया। मौके पर आसपास के लोग इकट्ठा हुए और पुलिस को सूचना दी। सभी घायलों को ट्रामा सेंटर रानीगंज ले जाया गया। जहां पर सुंदरम पांडे व रामबाबू को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। बाकी पांच लोगों को मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया। जिसमें तीन की हालत गंभीर बताई जा रही हैं । मंगलवार की रात 9 बजे दोनों मृतकों के शव का पंचनामा कर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए जिला मेडिकल कॉलेज भेज दिया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने