}(document, "script")); प्रतापगढ़। मिस्बा किन्नर को मिला पट्टी इलाके का जिम्मा - By Coverage India

प्रतापगढ़। मिस्बा किन्नर को मिला पट्टी इलाके का जिम्मा - By Coverage India



शिवाकांत पाण्डेय। कवरेज इंडिया प्रतापगढ़ 

पट्टी। माह भर से अधिक समय से चल रहा किन्नरों का विवाद खत्म हो गया। किन्नर समाज की बैठक में मिस्बा किन्नर को पट्टी इलाके का जिम्मा सौंपा गया है।

 तहसील क्षेत्र में दूसरे जनपद के किन्नर बधाई कई महीनों से ले जा रहे थे। मामले की जानकारी जब जिले के किन्नरों को हुई तो विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि मामला कोतवाली तक पहुंच गया। आरोप है कि दूसरे जनपद से आकर पट्टी इलाके से बधाई ले जाने वाले किन्नर जान से मार देने की धमकियां देने लगे। जब घटना की जानकारी किन्नर समाज की गुरु मां नरगिस को हुई तो प्रतापगढ़ में समाज की बैठक बुलाई गई जिसमें सर्वसम्मति से लिखित तौर पर पट्टी इलाके की जिम्मेदारी मिस्बा किन्नर को सौंप दी गई है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने