}(document, "script")); प्रतापगढ़। आलू से लदी तेज रफ्तार पिकअप पेड़ से टकराई एक की मौत एक घायल - By Coverage India

प्रतापगढ़। आलू से लदी तेज रफ्तार पिकअप पेड़ से टकराई एक की मौत एक घायल - By Coverage India


शिवाकांत पाण्डेय । कवरेज इंडिया न्यूज़ प्रतापगढ़ 

पट्टी। प्रयागराज जनपद से आलू लादकर पट्टी आ रही पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। हादसे में चालक की मौत हो गई जबकि सहयोगी गंभीर रूप से घायल हो गया।

 कोतवाली क्षेत्र के जलालपुर किठौली गांव के समीप प्रयागराज जनपद से आलू लादकर पट्टी आ रहा पिकअप सवार झपकी आ जाने से सड़क किनारे पेड़ से जा टकराया। हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज के लिए सीएचसी लाया जहां पर मऊआइमा थाना क्षेत्र के पमरेजपुर गांव के रहने वाले चालक यशवंत गौतम पुत्र स्वर्गीय राम आधार कोच चिकित्सक ने जांच के उपरांत मृत घोषित कर दिया। वही साथ मौजूद राजेश कुमार गौतम का प्राथमिक उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

 तीन बच्चों के सर से उठा पिता का साया 

मृतक के तीन बच्चे हैं जिनमें बेटा सबसे बड़ा है। बेटे अनमोल की उम्र महज 5 वर्ष है जबकि मझली बेटी अनन्या की उम्र 3 वर्ष है वही सबसे छोटी बेटी अभी दो माह की है जिसका नाम नन्हकी है। मौत की सूचना पर मृतक की पत्नी आरती देवी मां रज्वी देवी समेत पारिवारिक जनों का रोकर बुरा हाल है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने