}(document, "script")); प्रयागराज। कुंभनगरी मे बने नये घाटों मे स्वच्छता संदेश देकर विशाल संकल्प ने मनायी होली - By Coverage India

प्रयागराज। कुंभनगरी मे बने नये घाटों मे स्वच्छता संदेश देकर विशाल संकल्प ने मनायी होली - By Coverage India


कवरेज इंडिया न्यूज़ ब्यूरो प्रयागराज 

कुंभ नगरी मे इस बार भी विशाल संकल्प संस्था ने बोट क्लब पर होली मनायी। बच्चों को गुजिया, पापड़, फ्रूटी, मिठाई आदि खाने को दी गयी और साथ मे दी गयी मनपसंद पिचकारी,जिसे पाकर बच्चों के चेहरे खिल गये।


वोट क्लब के पास यमुना किनारे,ये कार्यक्रम आयोजित हुआ।

संस्था संचालिका डॉ अंजलि केसरी ने बताया कि अपने बच्चे के लिये तो त्योहार के सब सामान खरीदते ही है ,इन उपेक्षित बच्चों के लिये भी एक दो होली का सामान ले लीजिये ।इससे ,खुशी मिलेगी,उस बच्चें को और आपको भी।

हर त्योहार पर विशाल संकल्प इन बच्चो के साथ मानवीय सम्वेदनाओ सहित खुशियाँ बाटता है। इस संदेश के साथ कि ये हमारा नैतिक कर्तव्य है, कि ईश्वर ने दिया है तो मिल बाँट कर खाये। 

अपने बच्चे त्योहार पर अच्छा खाते है तो जो बच्चे दूर से ललचाई आँखों से देखते है, लेकिन मांगते नही, क्यौकि वो भी प्रेम और खैरात का अर्थ समझते है। 

जब उन्हे मान सम्मान के साथ कुछ परोसा जाता है तब वो सिर्फ मुह से नही दिल से खाते है और मुझे इन बच्चो को खाते हुए देख कर मानो पूरे त्योहार का सार मिल जाता है। 

आइये, विशाल संकल्प के साथ मिल कर इन छोटी छोटी खुशियों के साक्षी बनिये। 

होली के कार्यक्रम में बच्चों को कुंभ पर बने नये घाटों पर स्वच्छता अभियान हेतु जागरूक भी किया गया।बच्चों को होली मनाने की कहानी भी बतायी गयी।

विशाल संकल्प संस्था बच्चों और महिलाओं के लिये ज़मीनी स्तर पर कार्यरत है।इन बच्चों के लिये मनकामेश्वर मंदिर के पास,नये पुल के नीचे रोज़ क्लास भी चलती है।

एक बच्चे की शिक्षा एक परिवार का भविष्य उज्जवल करती है।

कार्यक्रम में अनुश्री केसरी, सुमित गुप्ता, मोहित केसरवानी,शुभम शर्मा व अंशु आदि सदस्य मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने