शिवाकांत पाण्डेय। कवरेज इंडिया प्रतापगढ़
पट्टी। घर से पृथ्वीगंज बाजार जा रहे युवक पर पहले से घात लगाए बैठे दबंगों ने रंजिशन हमला कर दिया। आरोप है असलहे के बल मारपीट की गई। शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कोतवाली क्षेत्र के बड़ारी गांव के रहने वाले अमन मिश्रा ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर आरोपित किया है कि वह अपने घर बड़ारी से पृथ्वीगंज बाजार जा रहा था। इस दौरान रास्ते में रसुलहा गांव के समीप आंवले की बाग के पास पहले से घात लगा कर बैठे गांव के ही दबंग युवकों ने रोक लिया और असलहा सटाते हुए लाठी-डंडा से पीटने लगे। मामले की शिकायत पीड़ित ने पुलिस को नामजद तहरीर देकर करते हुए कार्रवाई की मांग की है।
कोतवाल आलोक कुमार का कहना है तहरीर मिली है जांच कर विधि कार्रवाई की जाएगी।