}(document, "script")); सपा सांसद रामजी लाल सुमन का पुतला फूंका, राणा सांगा पर टिप्पणी से भड़का आक्रोश - By Coverage India

सपा सांसद रामजी लाल सुमन का पुतला फूंका, राणा सांगा पर टिप्पणी से भड़का आक्रोश - By Coverage India


शिवाकांत पाण्डेय। कवरेज इंडिया प्रतापगढ़ 

पट्टी। मंगलवार को पट्टी तहसील मुख्यालय पर अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद ने समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद रामजी लाल सुमन के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। यह विरोध सांसद द्वारा महापुरुष राणा सांगा पर की गई कथित आपत्तिजनक टिप्पणी के जवाब में था। संगठन के जिलाध्यक्ष विमल सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने कोतवाली गेट पर सांसद का पुतला दहन किया और उनकी संसद सदस्यता समाप्त करने की मांग की। 

प्रदर्शन के दौरान "देश के गद्दारों को फांसी दो" जैसे गगनभेदी नारे गूंजे, जिससे क्षेत्र में तनाव का माहौल बना रहा। परिषद ने सपा सांसद के बयान को राणा सांगा का अपमान करार देते हुए इसे हिंदू भावनाओं पर हमला बताया। कार्यकर्ताओं का गुस्सा नारेबाजी और पुतला दहन के रूप में सामने आया। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष आशुतोष त्रिपाठी, जिला मंत्री संगम लाल विश्वकर्मा, दिनेश सिंह, रामशिरोमणि यादव, सत्यम सिंह, पप्पू तिवारी, जय प्रकाश पांडेय और गिरिजा शंकर वर्मा सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे। 

यह घटना राणा सांगा पर सुमन की टिप्पणी से उपजे राष्ट्रव्यापी विवाद का हिस्सा है, जिसने विभिन्न संगठनों और समुदायों में गहरी नाराजगी पैदा की है। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि सांसद के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन और तेज होगा।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने