अभिनव ओझा। कवरेज इंडिया न्यूज़ ब्यूरो मुंगरा बादशाहपुर
मुंगराबाशाहपुर (जौनपुर)- स्थानीय नगर के कमालपुर मोहल्ले में होली के दिन होली महोत्सव मना रहे निर्दोष युवाओं पर मुंगरा थाने में तैनात उप निरीक्षक मनोज कुमार सिंह द्वारा अकारण लाठीचार्ज करने का मामला सामने आया था। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ,जिससे लोगों में आक्रोश फैल गया। इस घटना की शिकायत पीड़ित अमित कुमार गुप्ता एवं अमित कुमार शाहू निवासी कमालपुर ने ऑनलाइन दर्ज कराई थी, जिसकी जांच का जिम्मा क्षेत्राधिकारी मछलीशहर प्रतिमा वर्मा को सौंपा गया था।
जांच रिपोर्ट में आरोपों को निराधार बताते हुए उप निरीक्षक मनोज कुमार सिंह को दोषमुक्त कर दिया गया।
जबकि शिकायतकर्ता पर ही गंभीर आरोप लगा दिए गए।
जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद जनमानस में असंतोष एवं भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है।
लोगों का कहना है कि वीडियो में दिख रही स्पष्ट घटना को अनदेखा कर एकतरफा रिपोर्ट क्षेत्राधिकारी मछलीशहर प्रतिमा वर्मा ने बनाई।कई संगठनों ने इस रिपोर्ट पर संदेह जताते हुए दोबारा निष्पक्ष जांच की मांग की है, ताकि पीड़ितों को न्याय मिल सके।
इसके अलावा,मुंगराबादशाहपुर थाने में भी विवादित जांच देने के मामले सामने आ चुके है।
तत्कालीन उपनिरीक्षक राजेंद्र प्रसाद पर हिन्दू इंटर कॉलेज के प्रबंधकीय चुनाव में मृत व्यक्तियों को जीवित दिखाकर फर्जी हस्ताक्षर करवाने का आरोप है ,लेकिन उन्होंने अपनी जांच में इसे नजरअंदाज कर दिया था।इस पूरे प्रकरण ने खाकी वर्दी की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए है। स्थानीय लोग और सामाजिक संगठनों ने निष्पक्ष जांच की मांग की है ताकि सच्चाई सामने आ सके और पीड़ितों को न्याय मिल सके।