}(document, "script")); पट्टी: डायल 112 की जीप से टकराई बाइक, दो युवक गंभीर रूप से घायल - By Coverage India

पट्टी: डायल 112 की जीप से टकराई बाइक, दो युवक गंभीर रूप से घायल - By Coverage India

 

शिवाकांत पांडेय। कवरेज इंडिया प्रतापगढ़

लालगंज जा रहे थे डीजल लेने, मेडिकल कॉलेज रेफर

पट्टी (प्रतापगढ़): कोतवाली क्षेत्र के डेईडीह धौरहरा गांव के मोड़ के समीप एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। सूचना पर जा रही डायल 112 पुलिस जीप की टक्कर से बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।

जानकारी के अनुसार, सराय मध ई गांव निवासी शशांक और आदित्य, जो कि पट्टी कोतवाली क्षेत्र के ही रहने वाले हैं, रविवार को डीजल लेने के लिए लालगंज बाजार जा रहे थे। दोपहर के आसपास जब वे डेईडीह धौरहरा गांव के मोड़ पर पहुंचे, तो अचानक सामने से आ रही डायल 112 पुलिस की जीप से उनकी बाइक टकरा गई।

इस भीषण टक्कर में बाइक सवार शशांक के पैर में गंभीर चोटें आईं, जबकि उसके साथ रहे आदित्य को सीने और शरीर के अन्य हिस्सों में भी गंभीर चोटें आई हैं। दुर्घटना की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी। ग्रामीणों की मदद से दोनों घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) पट्टी ले जाया गया।

CHC पर प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने दोनों युवकों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें आगे के इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाल अवन कुमार दीक्षित भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने घायल युवकों के परिजनों को सूचित किया। इसके साथ ही उन्होंने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल भी जाना।

पुलिस इस दुर्घटना की परिस्थितियों की जांच कर रही है। यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है, जिसमें एक आपातकालीन सेवा वाहन ही दुर्घटना का शिकार हो गया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने