कवरेज इंडिया न्यूज़ ब्यूरो लखनऊ
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने राज्य की सुरक्षा व्यवस्था को और भी अभेद्य बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है। हाल ही में प्रदेश में आतंकियों की गतिविधियों को देखते हुए सरकार ने स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) को अत्याधुनिक हथियारों से लैस करने का निर्णय लिया है। इसके तहत एसटीएफ को 5 हजार नए और आधुनिक हथियार खरीदने के लिए बजट जारी कर दिया गया है।
गृह विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, एसटीएफ को 9 एमएम की 3000 पिस्टल और 5.56 एमएम की 2000 राइफलें मिलेंगी। इन पिस्तौल की खरीद के लिए 8.36 करोड़ रुपये और राइफल के लिए 18.62 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया है। इसके अतिरिक्त, एसटीएफ को 330 असॉल्ट राइफलें भी उपलब्ध कराई जाएंगी।
इन नए हथियारों में सबसे खास है 9 एमएम की पिस्टल, जो आधुनिक तकनीक से लैस है। यह पिस्टल एक साथ 19 गोलियां दागने में सक्षम है और इसमें लक्ष्य को सटीक बनाने के लिए लाल रंग की रेंजिंग प्रणाली भी है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इस पिस्टल में साइलेंसर भी लगा होगा, जिससे गोली चलने की आवाज नहीं आएगी। जानकारी के अनुसार, एसटीएफ को मिलने वाली यह पिस्टल उस राइफल जैसी आधुनिक है जिससे ओसामा बिन लादेन को मारा गया था।
इन हथियारों के लिए बड़ी मात्रा में कारतूस भी खरीदे जाएंगे। 9 एमएम पिस्टल के लिए 15.50 लाख और 5.56 एमएम राइफल के लिए 20 लाख कारतूसों की व्यवस्था की जा रही है। इसके अलावा अन्य हथियारों के लिए भी 4 लाख कारतूस खरीदे जाएंगे।
योगी सरकार का यह कदम उत्तर प्रदेश पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों को और अधिक शक्तिशाली बनाएगा, जिससे राज्य में कानून व्यवस्था को और भी मजबूत किया जा सकेगा। 2017 में सत्ता में आने के बाद से ही योगी सरकार कानून व्यवस्था को प्राथमिकता दे रही है और इसी के तहत पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर भर्तियां भी की गई हैं। आधुनिक हथियारों से लैस होने के बाद, एसटीएफ आतंकवादियों और अपराधियों से और भी प्रभावी ढंग से मुकाबला कर सकेगी।
मुख्य बातें:
* यूपी एसटीएफ को 5000 अत्याधुनिक हथियार खरीदने के लिए बजट जारी।
* 3000 9 एमएम पिस्टल और 2000 5.56 एमएम राइफलें खरीदी जाएंगी।
* 9 एमएम पिस्टल में साइलेंसर और सटीक निशाना लगाने की क्षमता।
* एसटीएफ को मिलने वाली पिस्टल ओसामा को मारने वाली राइफल जैसी आधुनिक।
* बड़ी मात्रा में कारतूसों की भी खरीद।
* कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिए योगी सरकार का महत्वपूर्ण कदम।