शिवाकांत पाण्डेय कवरेज इंडिया प्रतापगढ़
पट्टी (प्रतापगढ़): प्रयागराज से तरबूज भरकर अंबेडकर नगर जा रही एक पिकअप पट्टी इलाके में अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कंधई थाना क्षेत्र के तरदहा पेट्रोल पंप के पास रात लगभग 12 बजे हुई इस घटना में वाहन सड़क किनारे लगे एक बिजली के खंभे से टकराकर पलट गया। हादसे में चालक समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, अंबेडकर नगर निवासी दीपक (20 वर्ष) पुत्र रामचरण प्रयागराज से तरबूज लादकर अपने गंतव्य की ओर जा रहा था। वाहन में संतोष (35 वर्ष) पुत्र शिवपूजन और दयाराम (25 वर्ष) पुत्र राधेश्याम भी सवार थे, जो सभी अंबेडकर नगर के ही रहने वाले हैं। तरदहा पेट्रोल पंप के नजदीक पहुंचने पर चालक दीपक को अचानक झपकी आ गई, जिसके कारण पिकअप अपना नियंत्रण खो बैठी और सड़क के किनारे लगे उच्च क्षमता वाले बिजली के खंभे से जा टकराई।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि पिकअप के परखच्चे उड़ गए और वह सड़क के किनारे पलट गई। घटना की सूचना राहगीरों ने तत्काल कंधई पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को तत्काल सीएचसी पट्टी पहुंचाया, जहां उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया। हालांकि, उनकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया है।
ग्रामीणों ने लूटे बिखरे तरबूज:
दुर्घटना के बाद पिकअप पर लदे तरबूज सड़क पर बिखर गए। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने रात में ही बिखरे तरबूजों को उठाना शुरू कर दिया। सुबह होने तक भी ग्रामीणों का तरबूज उठाने का सिलसिला जारी रहा, जिसकी क्षेत्र में खूब चर्चा हो रही है।
पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच कर रही है। फिलहाल, घायलों का इलाज जारी है और उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है।