}(document, "script")); पट्टी-प्रतापगढ़ मार्ग पर हादसा: अनियंत्रित बाइक पलटी, युवक गंभीर - By Coverage India

पट्टी-प्रतापगढ़ मार्ग पर हादसा: अनियंत्रित बाइक पलटी, युवक गंभीर - By Coverage India


शिवाकांत पाण्डेय। कवरेज इंडिया न्यूज़ ब्यूरो प्रतापगढ़ 

पट्टी: तेज रफ्तार एक बार फिर जानलेवा साबित हुई। आज पट्टी-प्रतापगढ़ मार्ग पर तरदहां पेट्रोल पंप के नजदीक एक दर्दनाक हादसे में एक तेज रफ्तार बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर पलटने से युवक को गंभीर चोटें आई हैं, जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार, बाबूगंज बाजार के समापुर गांव के रहने वाले नन्हे सिंह (पुत्र अनंत) अपनी टीवीएस स्पोर्ट बाइक से पट्टी तहसील क्षेत्र में अपने रिश्तेदारों से मिलने जा रहे थे। दुर्भाग्यवश, जब वह तरदहां पेट्रोल पंप के पास पहुंचे, तो उनकी बाइक अचानक अनियंत्रित हो गई और सड़क पर बुरी तरह पलट गई।

इस दुर्घटना में नन्हे सिंह को शरीर के विभिन्न हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के राहगीर तुरंत मदद के लिए दौड़े और घायल युवक को तत्काल इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पट्टी पहुंचाया। इसके साथ ही, घटना की सूचना नन्हे सिंह के परिजनों को भी दी गई, जिससे परिवार में कोहराम मच गया।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने नन्हे सिंह की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें बेहतर चिकित्सा सुविधा के लिए अन्यत्र रेफर करने की संभावना जताई है। डॉक्टरों के अनुसार, युवक को कई फ्रैक्चर और अंदरूनी चोटें आई हैं।

इस घटना ने एक बार फिर पट्टी क्षेत्र में तेज रफ्तार वाहनों के कारण होने वाले सड़क हादसों पर चिंता बढ़ा दी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पट्टी-प्रतापगढ़ मार्ग पर अक्सर तेज रफ्तार वाहन चालकों की लापरवाही देखने को मिलती है, जिसके कारण इस तरह के हादसे होते रहते हैं। उन्होंने प्रशासन से इस मार्ग पर यातायात नियमों का सख्ती से पालन कराने और तेज रफ्तार पर लगाम लगाने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।

फिलहाल, पुलिस इस दुर्घटना की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि बाइक अनियंत्रित क्यों हुई। वहीं, घायल नन्हे सिंह के परिजन और शुभचिंतक उनके जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने