}(document, "script")); प्रतापगढ़: महदहा गांव में सिलेंडर ब्लास्ट से लगी भीषण आग, दो किसानों की गृहस्थी जलकर राख - By Coverage India

प्रतापगढ़: महदहा गांव में सिलेंडर ब्लास्ट से लगी भीषण आग, दो किसानों की गृहस्थी जलकर राख - By Coverage India


शिवाकांत पाण्डेय। कवरेज इंडिया न्यूज़ ब्यूरो प्रतापगढ़ 

प्रतापगढ़ के पट्टी कोतवाली क्षेत्र के महदहा गांव में बुधवार दोपहर करीब 12 बजे एक रसोई गैस सिलेंडर में हुए भीषण ब्लास्ट ने दो किसान परिवारों की जिंदगी तबाह कर दी। गांव निवासी लाल मणि वर्मा के रसोईघर में सिलेंडर ब्लास्ट होने से उनके घर में आग लग गई। तेज हवाओं के कारण आग ने पड़ोसी और कोटेदार जोखू राम वर्मा के छप्परों को भी अपनी चपेट में ले लिया। देखते ही देखते दोनों घरों के छप्पर धू-धूकर जलने लगे, जिससे दोनों परिवारों की संपूर्ण गृहस्थी जलकर राख हो गई।

आग की लपटें और शोर-शराबे पर ग्रामीण दौड़ पड़े और पंपिंग सेट से पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। स्थानीय लोगों ने तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना मिलते ही पट्टी कस्बे से फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। ग्रामीणों के अथक प्रयासों से आग पर काफी हद तक काबू पा लिया गया था, जिसके बाद फायर कर्मियों ने शेष आग को पूरी तरह बुझाया। 

इस हादसे में लाल मणि वर्मा का लाखों रुपये का गृहस्थी का सामान जलकर नष्ट हो गया, वहीं जोखू राम वर्मा को भी भारी नुकसान हुआ। दोनों परिवारों के पास अब कुछ नहीं बचा, और वे खुले आसमान के नीचे जीवन यापन करने को मजबूर हैं। ग्राम प्रधान संजना सरोज के पति सुरेंद्र कुमार ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और क्षेत्रीय लेखपाल को नुकसान के आकलन के लिए सूचित किया है। 

ग्रामीणों ने प्रशासन से प्रभावित परिवारों को तत्काल सहायता और मुआवजे की मांग की है। इस घटना ने गांव में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है, और लोग अब रसोई गैस सिलेंडर की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने