}(document, "script")); श्रेष्ठ इलेवन ने रोमांचक फाइनल में शाजिद क्रिकेट क्लब को हराकर जीता खिताब - By Coverage India

श्रेष्ठ इलेवन ने रोमांचक फाइनल में शाजिद क्रिकेट क्लब को हराकर जीता खिताब - By Coverage India


कवरेज इंडिया न्यूज़ ब्यूरो प्रयागराज 

प्रयागराज। श्रेष्ठ इलेवन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शाजिद क्रिकेट क्लब को 13 रनों से परास्त कर रात्रिकालीन टेनिसबॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के तीसरे सीजन का खिताब अपने नाम किया। सदाबहार क्लब द्वारा गोकुल आवास पार्क (पीला पार्क), प्रीतमनगर में आयोजित इस प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला रोमांच से भरा रहा।

फाइनल में शाजिद क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। श्रेष्ठ इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विक्की की नाबाद 25 रनों की शानदार पारी की बदौलत 12 ओवर में 5 विकेट पर 53 रन बनाए। मांजेकर ने 8 और रविंद्र ने 6 रनों का योगदान दिया। शाजिद क्रिकेट क्लब की ओर से अलोक यादव ने 2, जबकि मोहित और राजेश ने 1-1 विकेट लिया। 

जवाब में उतरी शाजिद क्रिकेट क्लब की टीम सभी विकेट गंवाकर 40 रन ही बना सकी। रवि ने सर्वाधिक 19 रन बनाए। श्रेष्ठ इलेवन के लिए अश्वनी यादव ने 3, वंश शर्मा ने 2, जबकि सत्यम और छोटू ने 1-1 विकेट चटकाए। 

पुरस्कार वितरण समारोह

मैन ऑफ द फाइनल का पुरस्कार (1100 रुपये और ट्रॉफी) अश्वनी यादव को उनकी घातक गेंदबाजी (3 ओवर में 6 रन देकर 4 विकेट) के लिए दिया गया। मैन ऑफ द सीरीज (5100 रुपये और साइकिल) चकिया इलेवन के शाहबाज को मिला। बेस्ट बैट्समैन का पुरस्कार (3100 रुपये और ट्रॉफी) शाजिद क्रिकेट क्लब के करन को और बेस्ट बॉलर का पुरस्कार (3100 रुपये और ट्रॉफी) हरवारा इलेवन के प्रवीण कुमार को प्रदान किया गया। 

मुख्य अतिथि महापौर गणेश केसरवानी ने विजेता श्रेष्ठ इलेवन को ट्रॉफी के साथ 35,000 रुपये का चेक और उपविजेता शाजिद क्रिकेट क्लब को ट्रॉफी के साथ 21,000 रुपये का चेक प्रदान किया। 

उपस्थित गणमान्य

इस अवसर पर आकाश मिश्र (प्रबंधक, पं. रामचंद्र मिश्र पब्लिक स्कूल), गोमती देवी (प्रबंधक, माता गोमती देवी डिग्री कॉलेज), पार्षद प्रतिनिधि अमरजीत सिंह, व्यापार मंडल प्रीतमनगर के अध्यक्ष राजेश गुप्ता, धर्मेंद्र द्विवेदी (द्विवेदी मेडिकल स्टोर), शक्ति शेखर सिंह (प्रोजेक्ट मैनेजर, अचला ग्रुप), धीरज श्रीवास्तव (एसके मेंस पार्लर), वीरेंद्र केसरवानी (मधुर प्लाइवुड), विकास वर्मा (कामधेनु स्वीट्स), श्यामू श्रीवास्तव (स्वराज जिम), विक्रम सिंह (संगम प्रॉपर्टी) और अमित श्रीवास्तव (कप्तान मीडिया टीम) उपस्थित रहे। 

अंपायरिंग अभय श्रीवास्तव और अतुल सिंह ने की, स्कोरिंग मृणाल ने संभाली, जबकि पीयूष श्रीवास्तव ने अपनी कमेंट्री से दर्शकों का मनोरंजन किया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने