कवरेज इंडिया न्यूज़ ब्यूरो प्रयागराज
प्रयागराज: सदाबहार क्रिकेट क्लब द्वारा गोकुल आवास पार्क (पीला पार्क) प्रीतमनगर में आयोजित रात्रिकालीन टेनिसबाल क्रिकेट प्रतियोगिता में अब्बास-रॉय एकादश ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मुंशुख इलेवन को 11 रनों से करारी शिकस्त दी और प्री-क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित कर ली।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अब्बास-रॉय एकादश ने निर्धारित ओवरों में 6 विकेट खोकर 53 रन बनाए। टीम को तेज शुरुआत सलामी बल्लेबाज अभय वर्मा (16 गेंदों में 20 रन) ने दिलाई। हालांकि, दूसरे सलामी बल्लेबाज रौशन (4 रन) जल्दी आउट हो गए। कप्तान अमित श्रीवास्तव भी 5 रन बनाकर रन आउट हो गए। निचले क्रम में अरुणेश ने महत्वपूर्ण 10 रन और सत्यम दुबे ने तेजतर्रार 6 रन बनाकर टीम के स्कोर को 53 तक पहुंचाया। मुंशुख इलेवन के लिए रोहित ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट झटके, जबकि मिथिलेश को 1 विकेट मिला।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंशुख इलेवन की शुरुआत बेहद खराब रही और उनके दोनों सलामी बल्लेबाज अब्बास-रॉय एकादश के गेंदबाजों के सामने खाता भी नहीं खोल सके। हनी यादव (17 रन) और नितिन (9 रन) के अलावा कोई भी बल्लेबाज टिककर नहीं खेल सका। अब्बास-रॉय एकादश के लिए सत्यम दुबे ने कसी हुई गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए 3 ओवर में एक मेडन सहित सिर्फ 3 रन दिए और 2 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए। कप्तान अमित श्रीवास्तव ने भी किफायती गेंदबाजी करते हुए 6 रन देकर 1 विकेट लिया। सौरभ यादव ने 9 रन देकर 1 विकेट और रिशु सिंह ने 10 रन देकर 1 विकेट हासिल किया।
मैच में अब्बास-रॉय एकादश की फील्डिंग भी शानदार रही, जिसमें सत्यम दुबे और अभय वर्मा ने बेहतरीन क्षेत्ररक्षण किया। कप्तान अमित श्रीवास्तव ने विकेट के पीछे दौड़कर हवा में छलांग लगाते हुए एक शानदार बाउंड्री बचाई, जिसके लिए तीसरे अंपायर की मदद ली गई और वीडियो फुटेज से स्पष्ट हुआ कि उन्होंने गेंद को सीमा रेखा पार करने से रोका था। कृष्णा ने भी अब्बास-रॉय एकादश के लिए अच्छी गेंदबाजी की।
अब्बास-रॉय एकादश टीम का नाम हाल ही में एक सड़क दुर्घटना में दिवंगत हुए वरिष्ठ पत्रकार देवेंद्र राय और टाइम्स ऑफ इंडिया के वरिष्ठ खेल पत्रकार दिवंगत अब्बास अली की स्मृति में रखा गया है।
शानदार बल्लेबाजी और फील्डिंग के लिए अभय वर्मा को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मुख्य अतिथि पूर्व पार्षद आनंद सिंह और वरिष्ठ पत्रकार सुधीर सिन्हा द्वारा प्रदान किया गया। इस अवसर पर आजतक चैनल के पत्रकार आनंद राज भी उपस्थित थे। आज के मैच में अंपायरिंग अभय श्रीवास्तव गोले और राजू ने की, जबकि स्कोरिंग की जिम्मेदारी हमेशा की तरह मृणाल ने निभाई।