शिवाकांत पाण्डेय कवरेज इंडिया प्रतापगढ़
पट्टी, प्रतापगढ़: स्वतंत्रता के अमृत काल में पट्टी विकासखंड मुख्यालय पर सोमवार को भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती राजकीय सम्मान और अपार उत्साह के साथ मनाई गई। ब्लॉक प्रमुख राकेश कुमार सिंह (पप्पू सिंह) और खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) राजीव कुमार पांडेय ने बाबा साहब की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए माल्यार्पण किया और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया।
इस अवसर पर आयोजित सभा में वक्ताओं ने डॉ. अंबेडकर के प्रेरणादायक संघर्षमय जीवन, उनके प्रगतिशील विचारों और सामाजिक न्याय, समानता और राष्ट्रीय एकता के प्रति उनके अमूल्य योगदान पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला। वक्ताओं ने उनके द्वारा किए गए ऐतिहासिक कार्यों को याद करते हुए उन्हें युगपुरुष बताया।
ब्लॉक प्रमुख राकेश कुमार सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि डॉ. अंबेडकर ने महिलाओं के अधिकारों और समाज के वंचित एवं कमजोर वर्गों के उत्थान के लिए जो अद्वितीय कार्य किए हैं, वे आज भी हम सभी के लिए एक महान प्रेरणास्रोत हैं। उन्होंने कहा कि बाबा साहब का जीवन हमें एक ऐसे समतामूलक समाज के निर्माण की दिशा में निरंतर आगे बढ़ने का मार्ग प्रशस्त करता है, जहाँ सभी को समान अवसर और सम्मान प्राप्त हो।
बीडीओ राजीव कुमार पांडेय ने बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर को भारतीय स्वाधीनता आंदोलन का एक महत्वपूर्ण स्तंभ और भारतीय संविधान का शिल्पकार बताते हुए उनके अतुलनीय योगदान को नमन किया। उन्होंने कहा कि यह महत्वपूर्ण दिन भारत में समानता, सामाजिक न्याय और शिक्षा के महत्व को स्थापित करने में बाबा साहब के अविस्मरणीय योगदान को स्मरण करने और उसे आगे बढ़ाने का संकल्प लेने का दिन है।
सभा को संबोधित करने वाले अन्य वक्ताओं ने समाज में व्याप्त असमानताओं को दूर करने और बंधुत्व एवं सद्भाव के मूल्यों को आत्मसात करने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने बाबा साहब के आदर्शों को अपने जीवन में उतारने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) विजयराज मुरैला ने अपने मार्मिक गीतों के माध्यम से डॉ. अंबेडकर के जीवन और संघर्षों को जीवंत कर दिया, जिससे उपस्थित जनसमूह भावविभोर हो गया। इस अवसर पर सहायक विकास अधिकारी (आईएसबी) राजेश कुमार, ग्राम विकास अधिकारी ध्रुव जायसवाल, ग्राम पंचायत अधिकारी प्रद्युम्न कुमार, अखिलेश यादव, पवन कुमार, संदीप कुमार, अभिषेक रावत समेत बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक और अधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने बाबा साहब के प्रति अपनी गहरी श्रद्धा व्यक्त की और उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।