शिवाकांत पाण्डेय। कवरेज इंडिया प्रतापगढ़
प्रतापगढ़ के पट्टी कोतवाली क्षेत्र के बीबीपुर बारडीह गांव में नगर पंचायत का कूड़ा ग्रामीणों के लिए जी का जंजाल बन गया है। कूड़े के ढेर में आए दिन चिंगारी से लगने वाली आग ने ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। तेज हवाओं के झोंकों के कारण आग करीब दो किलोमीटर तक फैल रही है, जिससे सड़क से गुजरने वाले राहगीरों को सांस लेने में दिक्कत और धुएं से परेशानी हो रही है। ग्रामीणों ने नगर पंचायत से कूड़ा प्रबंधन की मांग की है, लेकिन अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। स्थानीय प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है।