प्रतापगढ़ के इं.दुर्गेश का समीक्षा अधिकारी पद पर चयन
1 min read
कवरेज इण्डिया, प्रतापगढ़।
जनपद प्रतापगढ़ के गौरामाफी के मूल निवासी इं.दुर्गेश त्रिपाठी का चयन समीक्षा अधिकारी,लोक सेवा आयोग के पद पर हुआ है।प्रयागराज के प्रख्यात प्रांतीय सिविल सेवा मार्गदर्शक के रूप में आप ख्यातिलब्ध हैं।आपने सांख्यिकी व समाजकार्य पुस्तक का भी लेखन किया है,तत्कालीन राज्यपाल महोदय द्वारा प्रशंसित हैं।आपके पिता श्याम शंकर त्रिपाठी सीता राम इंटर कॉलेज में गणित के शिक्षक हैं।
दुर्गेश ने अपनी सफ़लता का श्रेय माँ भगवती नवदुर्गा में अगाध आस्था,गुरुजनों,नाना-नानी,माता-पिता के आशीर्वाद व शुभेच्छुओ को दिया है।दुर्गेश के चयन पर क्षेत्रीय विधायक व मंत्री श्री मोती सिंह,राज्यसभा सांसद श्रीमती सीमा द्विवेदी,पूर्व राज्य सभा सांसद श्री प्रमोद तिवारी,सांसद श्याम सिंह यादव,राज्य सभा सांसद अशोक बाजपेई, पूर्व मंत्री अभिषेक मिश्रा,कांग्रेस नेता श्री राम लवट यादव,एसडीएम डॉ वेद प्रकाश मिश्रा,सीओ सतीश शुक्ला,सीओ चारू द्विवेदी, एसडीएम प्रमोद पाण्डेय,पीसीएस ऑफिसर विश्राम सिंह यादव,टीओ आनंद विक्रम सिंह, बीएसए जगदीश शुक्ला,मणि सर,डीपी सर आदि ने प्रसन्नता व्यक्त किया है व बधाई दिया है ।