जंगल में दिखी भयंकर आग तो हाथ में झाड़ी लेकर खुद बुझाने लगे पर्यावरण मंत्री

कवरेज इण्डिया न्यूज़ डेस्क
उत्तराखण्ड। के जंगल इन दिनों आग के लपटों से धधक रहे हैं। ऐसे में वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ हरक सिंह रावत का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें मंत्री हाथ में झाड़ी लेकर आग बुझाते नजर आ रहे हैं।
हरक सिंह रावत रुद्रप्रयाग से पौड़ी जाते समय श्रीनगर के पास दूध देरी के निकट जंगलो में धधकती हुई आग को देख जंगल में आग बुझाने के लिए स्वयं निकल पड़े। जंगल की इस भीषण आग में अपनी की जान की परवाह न करते हुए आग को बुझाने का कार्य किया। माननीय मंत्री जी ने श्रीनगर के जंगलों में लगी आग को काबू पाने के लिए घंटों मशक्कत की और आग को काबू पाने में सफल हुए।