जिला पंचायत सदस्य के लिये कांग्रेस ने जारी की दूसरी सूची

कवरेज इण्डिया न्यूज़ डेस्क प्रयागराज
प्रयागराज: कांग्रेस ने मंगलवार को जिला पंचायत सदस्य पद के लिये 25 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी। यमुनापार की बाकी सीटों के लिये बुधवार को समर्थित प्रत्याशियों की सूची जारी की जाएगी। यमुनापार कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अरुण तिवारी ने बताया कि 34 सीटों पर 324 प्रत्याशियों ने आवेदन किया था। जिसकी स्क्रीनिंग के बाद यूपी कांग्रेस की संस्तुति पर प्रत्याशियों का चयन करते हुए सूची जारी की गई। यमुनापार इकाई के जिलाध्यक्ष का कहना था कि चुनाव में सामाजिक समीकरण का पूरा ध्यान रखते हुए प्रत्याशियों को टिकट बाटें गये हैं।
उनका कहना था कि जिला कांग्रेस पदाधिकारियों से क्षेत्र में घोषित प्रत्याशियों की मदद के लिये कहा गया है। पार्टी के समर्थित उम्मीदवारों के खिलाफ दूसरे प्रत्याशियों का प्रचार करते हुए यादि कोई कांग्रेस का पदाधिकारी और नेता पाया गया तो अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी। प्रदेश सचिव मुकुन्द तिवारी का कहना था कि पंचायत चुनाव में सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ प्रचार प्रसार किया जायेगा। वहीं जिला कांग्रेस प्रवक्ता हसीब अहमद ने बताया कि पंचायत चुनाव में जल्द पार्टी द्वारा स्टार प्रचारकों की सूची की जारी की जायेगी। जो पंचायत चुनाव में कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों के समर्थन में सभा करेंगे।