कवरेज इंडिया न्यूज़ डेस्क
भोजपुरी सुपर स्टार अमरीश सिंह ने अपना जन्मदिन मुंबई के एक होटल में क्लोज फ्रेंड्स के साथ सेलिब्रेट किया. इस मौके पर संगीतकार मुन्ना दुबे, संजय कुमार सिंह, अवंतिका यादव, रजनीश और संजय भूषण पटियाला, मंगला तिवारी मौजूद रहे. सबों ने उन्हें बधाई दी और उनकी लंबी उम्र के साथ सक्सेसफुल करियर की कामना की. इस मौके पर अमरीश सिंह ने भी अपने दोस्तों का आभार प्रकट किया. साथ ही उन लोगों को भी शुक्रिया कहा, जिन्होंने उन्हें वर्चुअल माध्यम से बर्थडे विश किया. बता दे कि अमरीश सिंह ने अपना बर्थडे कोविड गाइडलाइंस का पालन करते हुए सादगी से मनाया. इस दौरान उन्होंने साल 2022 में आने वाली फिल्मों की भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि 20 तारीख से एक फिल्म कर रहे हैं, जिसका संगीत मुन्ना दुबे ने दिया है. अवंतिका यादव अभिनेत्री हैं. इसके बाद दो फ़िल्में ‘खींच मेरी फोटो’ और ‘मर्यादा’ करने वाले हैं. उसके बाद भाग्य विधाता करेंगे. हम बैक टू बैक फ़िल्में कर रहे हैं. हम अपने चाहने वालों से भी यही कहूँगा कि वे हम पर और हमारी फिल्मों को आशीर्वाद देते रहे हैं.
Coverage India भारत का सबसे निष्पक्ष और विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ चैनल है. Coverage India पर आप पॉलिटिक्स, बिजनेस, स्पोर्ट्स और बॉलीवुड से जुड़ी ताज़ा ख़बरें देख सकते हैं. सबसे निष्पक्ष और विश्वसनीय लाइव ख़बरों के लिए हमारे साथ बने रहें. www. Coverageindia.com पर