कवरेज इंडिया न्यूज़ डेस्क
मुंबई: फिल्ममेकर एस.एस. राजामौली (S.S. Rajamouli) की आने वाली फिल्म आरआरआर महामारी का गाज टूट पड़ा है. इस बात से कोई भी अंजान नहीं है. फिल्म की चर्चा तेजी से की जा रही है. वहीं फैंस को इस फिल्म के रिलीज का बेसब्री से इंतजार है. फैंस का कहना है आखिर कब ये फिल्म पर्दे पर आएगी और वो इस फिल्म को देख पाएंगे. लकिन दर्शको को ध्यान में रखते हुए मेकर्स ने बड़ा फैसला लिया है. फिल्म आरआरआर (RRR Release Date) की रिलीज डेट के लिए दो डेट्स डिसाइड की गई हैं. एस.एस. राजामौली (S.S. Rajamouli) की फिल्म आरआरआर मार्च 18 या अप्रैल 28 2022 को रिलीज की जाएंगी.
मेकर्स ने ‘आरआरआर’ मूवी के वेरिफाइड ट्विटर हैंडल से एक बयान जारी किया है. इस बयान में कहा गया,”अगर देश में महामारी से देश उबरता है और सभी सिनेमाघर परी क्षमता के साथ खुलते हैं, तो हम फिल्म को 18 मार्च 2022 को रिलीज करने के लिए तैयार हैं. अन्यथा आरआरआर मूवी 28 अप्रैल 2022 को रिलीज की जाएगी.” इससे पहले फिल्म 7 जनवरी को रिलीज होने के लिए तैयार थी.
SS राजामौली बोलः सिचुएशन्स हमारे कंट्रोल में नहीं
कोविड के बढ़त मामलों को देखते हुए ‘RRR’ की टीम को इसे स्थगित करने का फैसला लेना पड़ा. हाल ही में ‘RRR’ की टीम ने अपने आधिकारिक सोशल अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें लिखा है, ‘हमारे कई प्रयासों के बावजूद कुछ परिस्थितियां हमारे कंट्रोल में नहीं हो सकीं. जैसा कि आप जानते हैं कई राज्य अपने थिएटर्स बंद कर रहे हैं हमारे पास कोई और विकल्प नहीं है. हमारा आपसे वादा है कि हम सही समय पर भारतीय सिनेमा (Indian Cinema’s Glory) की ग्लोरी को वापस लाएंगे. हम आएंगे.’
मेकर्स को लगा बड़ा झटका
400 करोड़ रुपए के बजट की फिल्म के अकेले प्रमोशन में ही 16 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं. इससे उन्हें आर्थिक तौर पर भी भारी नुकसान हुआ है. वहीं इसके पोस्टपोन से दर्शक भी हैरान हैं क्योंकि US में बड़े पैमाने पर लोगों ने इसकी एडवांस बुकिंग भी की थी. हर कोई RRR का प्लान बना रहा था और इसी बीच कोविड के केस लगातार बढ़ रहे हैं.
Coverage India भारत का सबसे निष्पक्ष और विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ चैनल है. Coverage India पर आप पॉलिटिक्स, बिजनेस, स्पोर्ट्स और बॉलीवुड से जुड़ी ताज़ा ख़बरें देख सकते हैं. सबसे निष्पक्ष और विश्वसनीय लाइव ख़बरों के लिए हमारे साथ बने रहें. www. Coverageindia.com पर