कवरेज इंडिया न्यूज़ डेस्क प्रयागराज
प्रयागराज राजापुर आवास पर मीडिया ने सवाल किया कि अखिलेश यादव का बयान आया है कि जो टिकट जाति धर्म से हट …..जवाब देते हुए प्रवक्ता श्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा दो चीज साफ हो गई है एक तो जो टिकट उनका है उन्होंने माफिया और गुंडा को दिया है जब वह कहते हैं भाजपा को हराने के लिए दिया है कोई समीकरण नहीं है उससे एक बात साफ हो जाती है उन्होंने खुद एडमिट किया है,कबूल कर रहे हैं कि मैंने गुंडों माफियाओं को टिकट दिया है भाजपा को हराना है यह साफ हो रहा है अखिलेश के पहले तो टिकट वितरण से, दूसरा बयान से वो टिकट खाली भाजपा को हराने के लिए देना चाहते है। गुंडे माफियाओं के माध्यम से भाजपा को हराना चाहते हैं। उत्तर प्रदेश की जनता गुंडे माफियाओं को फिर से उत्तर प्रदेश में नहीं आने देगी। इसलिए अखिलेश जी आपके जो सपने थे मैंने पहले दफे ही कहा था कि मुंगेरीलाल के सपने हैं,मुंगेरी लाल के सपने ही रह जाएंगे।
Coverage India भारत का सबसे निष्पक्ष और विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ चैनल है. Coverage India पर आप पॉलिटिक्स, बिजनेस, स्पोर्ट्स और बॉलीवुड से जुड़ी ताज़ा ख़बरें देख सकते हैं. सबसे निष्पक्ष और विश्वसनीय लाइव ख़बरों के लिए हमारे साथ बने रहें. www. Coverageindia.com पर