अभिनव ओझा। कवरेज इंडिया मुंगराबादशाहपुर।
मुँगराबादशाहपुर बैंक में आधार कार्ड लिंक कराने हेतु कतार में खड़ी महिला के पर्स से उचक्कों ने मंगलवार दोपहर चौवालीस हजार रुपये निकल लिए। महिला के प्रार्थना पत्र के आधार पर पुलिस घटना की जांच कर रही है।क्षेत्र के इटहरा निवासी महिला राजकुमारी का आरोप है कि उसने ₹49000 यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया मुंगराबादशाहपुर से निकालकर पर्स में रखे थे। बैंक में उनको ₹50 की 5000 गड्डी व ₹44000 के 500 के अट्ठासी नोट दिए।उन्होंने चौवालीस हजार अपने पर्स में रखा था।उसके बाद अपना आधार कार्ड लिंक करवाने के लिए दूसरे काउंटर पर लाइन में लग गई।कुछ समय बाद देखा कि पर्स की चैन आधी खुली थी देखा कि पर्स में रखा ₹44000 गायब है।उन्होंने तत्काल इसकी जानकारी शाखा प्रबंधक को व पुलिस को दी।पुलिस घटना की जांच कर रही है।