प्रयागराज में आज कोरोना संक्रमित मरीजों का फाइनल आंकड़ा पहुंचा 11, टोटल 100

कवरेज इण्डिया न्यूज़ डेस्क प्रयागराज।
प्रयागराज जनपद में दिन भर कोरोना संक्रमित मरीज मिलते रहे, पहले दोपहर तक 4 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई फिर शाम होते होते चार और नए मरीज मिले, रात तक यह आंकड़ा 11 में तब्दील हो गया । बता दें कि इससे पहले सोमवार को 4 कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे उसके बाद आज कुल 11 मरीजों की पुष्टि हुई है।
लगातार बढ़ रही कोरोना संक्रमितों की संख्या से प्रयागराज वासियों में भय का माहौल व्याप्त है। इनमें से 2 मरीज मऊआइमा, तीन मरीज प्रतापपुर, दो मरीज मांडा, दो मरीज कौंधियारा एक मरीज कोटवा झूंसी तथा एक मरीज मेजा ब्लॉक का रहने वाला है। इसी के साथ जिसे में कुल संख्या 100 हो गई, जिसमें से 64 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं, 3 की मौत हो चुकी है, और एक्टिव मरीजों की संख्या 33 है।