झूठी शिकायत करने वाला ही निकला बिजली चोर, मुकदमा दर्ज

farji bijli chori case,jhutha bijli chori ka case,
कवरेज इण्डिया। मछलीशहर (जौनपुर)
जमुहर गांव में जिलाधिकारी जौनपुर मनीष कुमार वर्मा व नोडल अधिकारी जी एस प्रियदर्शी द्वारा गांव में जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी जा रही थी। इस दौरान गांव निवासी रामकैलाश पटेल पुत्र स्वामीनाथ पटेल ने शिकायत किया कि मैं बिजली का उपयोग नहीं कर रहा हूं इसके बावजूद विद्युत विभाग द्वारा बिजली का बिल भेजा जा रहा है।
जिसकी जानकारी होने पर मौके पर उपस्थित एक्सईएन रामानंद मिश्र व विद्युत उपखंड अधिकारी मछलीशहर अमर सिंह पटेल से अधिकारियों ने पूछताछ करते हुए आवश्यक निर्देश दिया। जिस पर तत्काल उपखंड अधिकारी मछलीशहर अमर सिंह पटेल शिकायतकर्ता के घर पहुंच गए और जांच पड़ताल किया।
उपखण्ड अधिकारी अमर सिंह पटेल ने बताया कि उसके घर पर विद्युत तार पहुंचा था। वह 3 एच पी की मोटर भी चला रहा हैं। जिससे नाराज होकर वह वीडियो बनाकर जिलाधिकारी को दिखाया। जिसके बाद गलत शिकायत व विद्युत चोरी के आरोप में विभिन्न अधिनियमों के तहत विद्युत थाना जलालपुर में मुकदमा पंजीकृत करा दिया गया है । जिससे लोगो मे हड़कम्प मच गया हैं।