गिरनार आश्रम में शिविर आयोजित कर मरीजों का हुआ निःशुल्क लेंस प्रत्यारोपण

सतेन्द्र सिंह रिंकू। कवरेज इण्डिया गाजीपुर
गाजीपुर (दिलदारनगर)।अघोर सेवा मंडल गिरनार आश्रम परिसर स्थित अवधूत भगवान राम नेत्र चिकित्सालय में रविवार को शिविर आयोजित कर 50 नेत्र रोगियों के नेत्र का परीक्षण किया गया।जिसमें 16 मरीजों के आंख में वाराणसी से आये नेत्र सर्जन डॉ धवेश मक्कड़ द्वारा निःशुल्क लेंस का प्रत्यारोपण किया गया।
इस अवसर पर मंडल के व्यवस्थापक साधू ओम राम ने कहा कि संस्था द्वारा समर्पित भाव से समाज के दीन दुखियों और जरूरतमंद लोगों की निष्काम भाव से सेवा करने के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए समय समय पर चिकित्सा शिविर का आयोज कर इनकी सेवा की जाती है।इस अवसर पर संस्था के उपाध्यक्ष एडवोकेट रणजीत सिंह, सचिव अरविंद सिंह, पूर्व प्रधान राम अवतार आदि उपस्थित रहे।संस्था के चिकित्सक डॉ धीरेंद्र श्रीवास्तव ने सभी मरीजों में सफल लेंस प्रत्यारोपण की बात बताई।