प्रतापगढ़ जिला इकाई की बैठक सम्पन्न, जिला सम्मेलन में पहुंचे प्रान्तीय पदाधिकारीगण

शिवाकांत पाण्डेय। कवरेज इण्डिया प्रतापगढ़
पट्टी – पत्रकार एसोसिएशन प्रयागराज यूपी के प्रतापगढ़ जिला इकाई की एक बैठक रविवार को प्रतापगढ़ जनपद के पट्टी तहसील अंतर्गत दया हॉस्पिटल के सभागार में संघ के प्रान्तीय अध्यक्ष अशोक पाठक की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्यरूप से सदस्यता, कॉर्ड व संवाददाता डायरी के प्रकाशन के लिए विज्ञापन, पत्रकार उत्पीडन पर चर्चा के साथ मार्च में होने वाले प्रान्तीय सम्मेलन पर विशेष रूप से चर्चा की गई।
बैठक में मुख्यरूप से प्रान्तीय अध्यक्ष अशोक पाठक, प्रान्तीय संयोजक पी सी पाण्डेय, प्रान्तीय उपाध्यक्ष गिरिजा शंकर पाठक, प्रान्तीय महामंत्री सुरेश चन्द्र पाण्डेय, प्रान्तीय मीडिया प्रभारी डॉ0 दया शंकर गुप्ता, प्रान्तीय सलाहकार अवधेश सिंह, जिलाध्यक्ष प्रतापगढ़ सुभाष तिवारी, जिला महामंत्री निर्मल कुमार श्रीवास्तव, जिला कोषाध्यक्ष अनुराग त्रिपाठी, पट्टी तहसील अध्यक्ष शिवाकांत पाण्डेय, जिला उपाध्यक्ष शैलेंद्र प्रताप सिंह, तहसील पट्टी उपाध्यक्ष आशुतोष तिवारी सहित दर्जनों पत्रकार मौजूद रहे।